Rewa Solar Project का उद्घाटन कर बोले PM Modi- सौर ऊर्जा से भारत बनेगा Aatm Nirbhar | वनइंडिया हिंदी

2020-07-10 1,370

Prime Minister Narendra Modi inaugurated the largest solar plant in Rewa, Madhya Pradesh on Friday. On this occasion, PM Modi said that economy is an important aspect regarding self-reliance. Over the years, it has been a churn to think of economy or environment, but India has shown that both can be done simultaneously.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के रीवा स्थित सबसे बड़े सौर प्लांट का उद्घाटन किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर के विषय में इकॉनोमी एक जरूरी पक्ष है. वर्षों से यही मंथन है कि अर्थव्यवस्था की सोचें या पर्यावरण की, लेकिन भारत ने दिखाया है कि दोनों को एक साथ किया जा सकता है.

#RewaSolarProject #PMModi #oneindiahindi